लघु व्यापार एसोसिएशन की आज रघुनाथ मंदिर में बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय फेरी नीति के तहत लघु व फुटकर व्यापारियों को सरकार उनके हितों को मुहैया करा रही है इस एक्ट के तहत सही तरीके से क्रियान्वयन हेतु व्यापक दिशा-निर्देश भी जारी किए हुए हैं जिसका लाभ इन लोगों को प्राप्त भी हो रहा है।
रामकृपाल गौतम ने कहा कि कोविड-19 के दौर में जहां सारे आर्थिक क्रियाकलाप विरुद्ध थे वैश्विक अर्थव्यवस्था प्रतिकूल रूप से प्रभावित थी। वहीं केंद्र व राज्य की सरकार ने भारत के नागरिकों की खाद्य सामग्री के साथ ही धन से भी मदद की। मगर, नगर निगम ऋषिकेश कोविड-19 के नाम पर ठेली, पटरी वालों का उत्पीड़न कर रहा है जोकि अत्यंत ही शर्मनाक है कहा कि अतिक्रमण भी जबरन मंडी हटाने की कोशिश कर रहा है।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सतवीर पाल ने कहा कि पीएम स्व निधि योजना के माध्यम से दस हजार का लोन केंद्र की सरकार द्वारा लघु व्यापारियों को दिया जा रहा है इस योजना का लाभ सभी व्यापारी उठाएं। बैठक में जिला महामंत्री राहुल पाल, नगर अध्यक्ष प्रवीण सिंह, संरक्षक आशुतोष शर्मा, अध्यक्ष व्यापार सभा घाट रोड पवन शर्मा, राजू गुप्ता, अनूप गुप्ता, सोनू गुप्ता, राम बिहारी प्रजापति, अनुपम पोरवाल, उर्मिला देवी, उमा देवी, सीमा पाल, नवीन अरोड़ा, संजय, राजेंद्र पाल, दीपू, छोटेलाल चैरसिया, अभिषेक अरोड़ा आदि उपस्थित थे।