Tag Archives: Short film on eye donation

नेत्रदान को प्रेरित करती अखियां एलबम का हुआ लोकार्पण

नेत्रदान के प्रति जागरूक करती गोविंद शाह की नई एलबम अंखिया का आम आदमी पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजे नेगी एवं मेमोरी चौम्पियन प्रतीक यादव ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया।

एलबम में अभिनय गोविंद शाह एवं स्वेता रतूड़ी ने किया है। एल्बम के निदेशक गोविंद ने बताया कि इस एलबम के माध्यम से नेत्रदान के प्रति आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया गया है। इसमें वीडियोग्राफी प्रीतम माता, डीओपी प्रियंक सक्सेना, सिनेमैटोग्राफी विनोद भारद्वाज ने की है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा नेगी ने कहा कि कार्नियल ब्लाइंडनेस रोग से बच्चे, किशोर, युवा, वयस्क तथा वृद्ध सभी प्रभावित हैं। आंखों की यह विकृति जन्मजात, संक्रमण रोग, चोट लगने, विटामिन की कमी तथा कुपोषण आदि के कारण होती है।

देश में हर वर्ष करीब दो लाख कार्निया प्रत्यारोपण की आवश्यकता है। प्रत्येक वर्ष 20 हजार मामले जुड़ जाते हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए निश्चित ही यह एलबम मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर अभिषेक कुमार, सचिन राजपूत, विक्की शर्मा, रितिक गुप्ता, अमित गुप्ता हिमांशु नेगी,नीरज कश्यप मौजूद थे।