Tag Archives: seven years of Modi government complete

मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्णः स्पीकर ने भेजी शुभकामनाएं

स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित एवं ऐतिहासिक उपलब्धि से परिपूर्ण केन्द्र सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्र सरकार व देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में इन 7 सालों में जहां देश का चैमुखी विकास हुआ है वही देशवासियों के हित में अनेकों योजनाएं लागू हुई है एवं विकास के पथ पर अग्रसर एक आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी गयी है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के प्रति समय-समय पर उठाए गए कदमों एवं दिशा निर्देशों के दम पर ही भारत में कोरोना वायरस संक्रमण पर कई हद तक विराम लगा है।

स्पीकर ने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी और निर्णायक नेतृत्व में भारत ऐसे ही निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा। उन्होंने कहा है कि ईमानदारी नेतृत्व और अथक परिश्रम के प्रतिबिंब प्रधानमंत्री मोदी जी पर जनता का अटूट विश्वास है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 30 मई को 7 साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर प्रदेश के गांव गांव में पहुंचकर विभिन्न सेवा कार्यों को किया जा रहा है।