Tag Archives: Search of Bollywood actor Ayushman Khurana’s car

संदिग्ध वाहन की तलाशी में निकले आयुष्मान

ऋषिकेश।
रविवार देर रात मुनिकीरेती पुलिस को कुछ लोगों ने सूचना दी कि सड़क के किनारे एक अज्ञात वाहन काफी देर से खड़ा है। वाहन में कुछ संदिग्ध सामान होने की आशंका जताई गई तो पुलिस हरकत में आई। मुनिकीरेती पुलिस वाहन की तलाशी लेने के लिए मौके पर पहुंच गई। घंटेभर के इंतजार के बाद वाहन स्वामी बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ कार के नजदीक पहुंचा तो पुलिस के जवान हैरान रह गए। कार के बारे में पूछताछ करने पर उन्होंने डिग्गी की तलाशी ली।
पुलिस ने दोनों को बताया कि सूचना मिली थी कि सड़क किनारे खड़े वाहन में कुछ संदिग्ध है। हालांकि सूचना के आधार पर संदिग्ध जैसा कोई सामान पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस ने सूचना के आधार पर चेकिंग करने की बता कही। तो बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने पुलिस जवानों से हाथ मिलाया और अपने मित्र के साथ होटल के लिए रवाना हो गए। घटनाक्रम के बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली।

सड़क पर पार्क किए गए वाहन में संदिग्ध सामान होने की सूचना मिली थी। तलाशी ली गई लेकिन संदिग्ध जैसा कुछ नहीं मिला। ऋषिकेश निवासी युवक के साथ बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना तलाशी के बाद कार में सवार होकर चले गए।
रवि कुमार सैनी, कोतवाल मुनिकीरेती।