उप जिलाधिकारी ऋषिकेश प्रेमलाल के साथ उनके ही अनुसेवक ने शराब के नशे में धुत होकर गाली गलौच कर दी। एसडीएम ने अनुसेवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
एसडीएम ने लिखित शिकायत करते हुए कोतवाली पुलिस को बताया कि 14 मई को उनका अनुसेवक घर के गेट के बाहर आया। वह शराब के नशे में धुत था और उनके साथ गाली गलौच कर रहा था। इसके बाद अगले दिन भी शराब पीकर अभद्रता की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अनुसेवक वीर सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

