Tag Archives: Sathya Sai Organisations India

उभरते कलाकारों को मिलेगा मौका

ऋषिकेश।
श्री सत्या साईं आर्गेनाइजेशन इंडिया ऋषिकेश के तपोवन में वैदिक लर्निंग सेंटर खोलेगा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत घाट और सेंटर का उद्घाटन करेंगे। संस्थान गंगातट पर साईं स्नान घाट बनाने के साथ नाम संकीर्तन का आयोजन करेगा। इसमें उभरते कलाकारों को मौका दिया जाएगा। 106
संस्थान के अध्यक्ष निमेश पंड्या ने तपोवन स्थित सत्या साईं मंदिर में जानकारी देते हुए बताया कि आर्गेनाइजेशन देश के 20 राज्यों में काम कर रहा है। संस्थान ऋषिकेश में लोगों की जरूरतों के अनुसार सेवाएं देगा। इसमें तपोवन में सत्या साईं स्नानघाट, सत्या साईं वैदिक लर्निंग सेंटर खोला जाएगा। साथ ही सत्या साईं संकीर्तन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यूपी-उत्तराखंड प्रभारी राजीव चोपड़ा ने बताया कि ऋषिकेश के तपोवन में तीन दिन कार्यक्रम होंगे। सत्या साईं अन्नपूर्णा हॉल का उद्घाटन रवीश खन्ना ने किया। सत्या साईं स्कूल तपोवन के छात्रों के स्वराजंलि नाटक की प्रस्तुति दी। समापन गंगा आरती के साथ किया गया। इस अवसर पर आरते रत्नाकर, एसजे राघवी आदि उपस्थित थे।