श्री साईं गंगा सेवा समिति, ऋषिकेश ने मेयर अनिता ममगाईं ने सांई घाट पर प्याऊ लगाने की मांग की। इस मामले में सांई भक्तों ने मेयर अनिता को ज्ञापन भी दिया। वहीं, मेयर अनिता ने सांई भक्तों को शुद्ध पेयजल प्याऊ लगाने की घोषणा की।
सांई भक्त व समिति अध्यक्ष प्रकांत कुमार ने बताया कि सबसे प्राचीन साईं मंदिर जो साईं घाट कोयल घाटी ऋषिकेश में स्थित है यहां भक्तों व राहगीरों का तांता लगा रहता है तथा भक्तों व राहगीरों को पीने के पानी की समस्या से दो चार होना पड़ता है भक्तों को ऊपर स्थित घरों से पानी भर के लाना पड़ता है
भक्तों ने से आग्रह किया कि वह विषय को संज्ञान में लेकर नगर निगम द्वारा जल्द से जल्द एक प्याऊ की व्यवस्था कराने की कृपा करें जिससे भक्तों व राहगीरों को पानी की उचित व्यवस्था प्राप्त हो सके। ज्ञापन देने वालों में विक्की जुनेजा, अनुज कुमार, राहुल शर्मा, हरिओम, करण शाह, आनंद शर्मा, अमित जैन, आदित्य, दीपक प्रोथि, महेश पांडे, सागर शर्मा, आकाश कुमार आदि उपस्थित रहे।
Feb12021