सोसायटी के लिए बच्चों से पैसे जमा कराने पर हंगामा
ऋषिकेश।
गंगानगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में अभिभावकों ने जमकर हंगामा काटा। अभिभावक एक सोसायटी के लिए बच्चों से रुपये मंगवाने को लेकर नाराज थे। स्कूल प्रशासन के रुपये वापस कराने के निर्णय पर मामला शांत हुआ।
मंगलवार को स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने उक्त सोसायटी के कार्यों पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए कई गंभीर आरोप जड़े। अभिभावकों के हंगामे के चलते स्कूल प्रशासन में हड़कंप की स्थिति रही। बात बिगड़ती देख स्कूल प्रशासन ने बच्चों से लिए गए रुपये वापस करने का फैसला लिया। जिसके बाद अभिभावक शांत हुए। उन्होंने भविष्य में ऐसा न करने की भी चेतावनी दी। सूत्रों के अनुसार उक्त सोसायटी बुजुर्गों की सेवा करने का दावा करती है, उसी के नाम पर छात्रों से रुपये मंगवाए जा रहा थे। मौके पर शिवकुमार गौतम, ऋषिकांत गुप्ता, अनिल चौधरी, प्रभुदयाल शर्मा, नीरज, विवेक वाष्णेय, योगेश पाल, अमरदीप, अमित वत्स, दिनेश बिष्ट समेत कई अभिभावक मौजूद थे।