Tag Archives: Roorkee Haridwar Development Authority

मंगलौर में अवैध प्लाटिंग पर गरजी एचआरडीए की जेसीबी

रूड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने मंगलौर क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से हो रही अवैध प्लाटिंग को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया है। साथ ही भविष्य में निर्माण व विकास कार्य बिना प्राधिकरण की स्वीकृति न करने के लिये निर्देशित भी किया।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल ने बताया कि मंगलौर में ईदगाह रोड पर कपूर हॉस्पिटल के पीछे रविंदर नामक व्यक्ति द्वारा करीब 15-16 बीघा के क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। इस संबंध में कई बार प्राधिकरण की ओर से अधिनियम की सुसंगत धाराओं में नोटिस जारी किया गया। साथ ही निर्माण कार्य बंद करने के निर्देश दिए गये। मगर, आदेशों की अवहेलना कर रविन्द्र नामक व्यक्ति द्वारा स्थल पर विकास कार्य को नहीं रोका गया।

उपाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार को जेसीबी के माध्यम से उक्त अनाधिकृत प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया है। इस अवसर पर प्राधिकरण के अवर अभियंता सहित अन्य कार्मिक उपस्थित थे।