Tag Archives: Rishikesh Secondary School

गंगा की महत्ता को समझने को इसे सदैव स्वच्छ रखेंः कपिल गुप्ता

नमामि गंगे और राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ऋषिकेश परिक्षेत्र के माध्यमिक विद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों तथा नमामि गंगे के संयुक्त तत्वाधान में आज स्पर्श गंगा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक कपिल गुप्ता ने कहा कि मां गंगा स्वर्ग से अवतरित हैं तथा इनकी महत्ता को समझते हुए हमें इसको सदैव साफ एवं स्वच्छ रखना चाहिए।

कार्यक्रम के अध्यक्ष बंशीधर पोखरियाल ने कहा गंगा देवप्रयाग में अलकनंदा तथा भागीरथी के संगम से बनती है परंतु गोमुख से गंगासागर तक मां गंगा सबको आर्थिक आध्यात्मिक सांस्कृतिक एवं पुरातन संस्कृति को समेटे हुए सिंचित कर रही है

यमकेश्वर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र छात्रा एवं कार्यक्रम अधिकारी पूरी लगन निष्ठा और सेवा भाव से समाज को संदेश दे रहे हैं तथा गंगा मैया की स्वच्छता के लिए अपना योगदान दे रहे हैं जो कि प्रेरणादाई है।

देहरादून जनपद के जिला समन्वयक दिले राम रवि ने कहा की जिसके स्पर्श क्षेत्र की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र छात्रा एवं कार्यक्रम अधिकारी बहुत अच्छे कार्यक्रमों के द्वारा समाज को स्वच्छता जन जागरूकता के लिए प्रेरित करते हैं जोकि अनुकरणीय कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार गुप्ता जी ने किया।

इस मौके जिला समन्वयक डा. दीलेराम रवि, नेहा नेगी (प्रदेश सह संयोजक), मनोज गुप्ता, विजय पाल सिंह, जयकृत रावत, रामगोपाल रतूड़ी, ज्योति सडाना, कमला शर्मा, महेश शर्मा, मोनिका रावत, अनिल नेगी, राजेश थपलियाल, पंकज गुप्ता, अनुराग अमोली, प्रकाश कुमार पूर्व सभासद महेश शर्मा, अमन हैदर, विश्व विख्यात शायर हैदर अमान हैदर आदि उपस्थित रहे।