Tag Archives: rishikesh news uttarakhand news chardham yatra uttarakhand school closed on saturday

शनिवार को बंद रहेंगे ऋषिकेश के सभी विद्यालय, खोले तो होगी कार्रवाई

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज मुख्य शिक्षा अधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर शनिवार को विद्यालय बंद रखने संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय बंद ना होने पर विभागीय कारवाई की जाए।

उन्होंनें दूरभाष पर हुई वार्ता में मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल कुमार सती को निर्देशित करते हुए कहा कि बीते दो शनिवार को स्कूल बंद रखने को लेकर असमंजस की स्थिति देखने को मिली है। ऐसा पाया गया है कि सरकारी शिक्षण संस्थान बंद रहे जबकि निजी विद्यालय शनिवार को खुले पाए गये।

कहा कि ऋषिकेश क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं निजी क्षेत्र के पब्लिक विद्यालय ( प्राथमिक व माध्यमिक) को बंद रखा जाए। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को कहा कि यदि सरकारी या गैर सरकारी शिक्षण संस्थान शनिवार को खोलें पाए जाते हैं तो आदेश की अवहेलना मानते हुए विभागीय कार्यवाही की जाए।

बता दें कि चार धाम यात्रा पूरी तरह से परवान चढ़ चुकी है ऐसे में सप्ताह के अंत शनिवार व रविवार को ऋषिकेश क्षेत्र में भारी जाम लग रहा है जिसके चलते 10 मिनट का रास्ता तय करने में करीब 1 घंटे से ऊपर का वक्त लग रहा है। इसी संदर्भ में कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश क्षेत्र मैं संचालित सभी विद्यालयों को शनिवार को बंद रखने के आदेश दिए थे।