Tag Archives: Rishikesh Fire Station

आग बुझाने के लिए दौड़ते रहे फायरकर्मी

ऋषिकेश।
फायर स्टेशन के मुताबिक रविवार दोपहर गली नंबर नौ गंगानगर क्षेत्र में एक खाली प्लाट में पड़े कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई। उस पर काबू में किया गया कि इसी बीच आवास विकास कॉलोनी में एक मोबाइल टॉवर के पास झाड़ियों में आग लगने की सूचना मिली। आवास विकास कॉलोनी में आग बुझाने के बाद फायर स्टेशन लौटकर सुस्ता ही रहे थे कि तभी प्राचीन वीरभद्र मंदिर के पास मीरा बेन की कुटिया के पास झाड़ियों में आग लगने की खबर मिली। सूचना फायर कर्मियों ने करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया। फायरकर्मियों ने बताया कि जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है। आगजनी की घटनाओं में भी इजाफा होने लगा है। अग्निशमन अधिकारी एसएम शर्मा ने बताया कि सूचना पर पहुंची दमकल ने आग बुझा दी। जलती बीडी फेंकने से आग लगी है।