ऋषिकेश।
ऋषिकेश चैस क्लब की दो दिवसीय चैस प्रतियोगिता में वीरभद्र टीम प्रथम व संस्कार सृजन द्वितीय स्थान पर रही। विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
ऑटोनॉमस महाविद्यालय में चल रही दो दिवसीय चैस प्रतियोगिता का रविवार को निर्णायक खेल के साथ संपन्न हो गया। प्रतियोगिता में वीरभद्र टीम प्रथम, संस्कृार सृजन टीम ने द्वितीय व एसबीएम पब्लिक स्कूल टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं व्यक्तिगत मुकाबलो में डीएस नेगी, हितेश जरिया, रवि रावत, अविनाश चन्द, अनिल गैरोला, एसके जैदी, राकेश, राजेन्द्र राणा, अंकित नोटियाल व कुलदीप आचार्य अव्वल रहे। प्रतियोगिता के विजेताओं को पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में नेशनल रेफरी मृत्युंजय सिंह, बृजेश राय, विनोद मिश्रा, विकास शाही, रोशन पंत, सजना राणा, श्वेता रावत, कैलाश बडोला, सीमा झा, सोमदत्त, हिमांशु चौधरी, मोहित जोशी, शिवम मिश्रा, सत्यम मिश्रा व युवराज गिरी आदि उपस्थित थे।
Nov142016