Tag Archives: Resentment against Pakistan

उरी में हुए आतंकी हमले के खिलाफ जताया आक्रोश

ऋषिकेश। जम्मू कश्मीर के उरी में आतंकी हमले में शहीद सैनिकों को जहां श्रद्धांजलि दी गई, वहीं पाक के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया गया। गुरुवार को दिनभर शहीद सैनिकों के लिए श्रद्धांजलि सभा और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए गए।
109
स्कूली बच्चों ने पौधरोपण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी
चंद्रेश्वरनगर स्थित उड़ान स्कूल के बच्चों ने गुरुवार को शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्कूल परिसर में पौधरोपण किया। निदेशक डॉ. राजे नेगी ने कहा कि पाकिस्तान की इस हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तम असवाल, राज ढींगरा, हर्षित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
110
शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पाक के खिलाफ प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाफ श्यामपुर में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि केंद्र सरकार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाव नहीं दे पा रही है। केंद्र को जल्द पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई कर उनकी करतूत का जबाव देना होगा। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, मानवेंद्र कंडारी, कोमल सिंह नेगी, राकेश सिंह, विनोद पोखरियाल, शंकर, विनोद कुमार, देवेंद्र दत्त आदि उपस्थित रहे।

108
पाक के खिलाफ कार्रवाई में केंद्र को विफल बताया
कांग्रेस गरीब बेघर जन प्रकोष्ठ ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि पाकिस्तान को जवाब देने में केंद्र सरकार विफल साबित हो रही है। प्रकोष्ठ के संयोजक विजयपाल सिंह रावत, शोभा बहुगुणा, धुपा देवी, गीतांजलि देवी, बिजली देवी, भगवान देवी, सुमित चौधरी, ऋषि कश्यप, छोटे लाल, देवेंद्र, कुसुमनाथ, अंजली सैनी, सतपाल आदि मौजूद रहे।