Tag Archives: rape attempted by toilet woman

ऋषिकेश में शर्मनाकः टाॅयलेट करने गई महिला से रेप की कोशिश, कोर्ट ने पुलिस को दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश

बीते माह 10 नवंबर को तीर्थनगरी में टाॅयलेट करने गई एक महिला के साथ चार युवकों ने रेप की कोशिश की। जिस पर आज अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने सभी चारों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है।

अधिवक्ता अजय कथूरिया के अनुसार, बीते 10 नंवबर को तीर्थनगरी में एक महिला रात्रि करीब दस बजे टाॅयलेट करने बाहर बरामदे में बाथरूम गई। इसी बीच बदनीयत से अमनदीप, नवदीप, कमलदीप और राजेश कुमार ने महिला के ब्लाउज के अंदर हाथ डाल दिया और छातियों को दबाने लगे और लज्जा भंग करते हुए रेप की कोशिश की। साथ ही महिला को खींचकर बलपूर्वक ले जाने लगे। तभी महिला की साड़ी खुल गई और पेटीकोट फट गया।

इसी बीच चीख पुुकार मची तो महिला के पति, सास, बेटा और बेटी बाहर आए। तो आरोपियों ने सभी के साथ गाली गलौच भी की और मारपीट भी। मामले को लेकर पीड़ित पक्ष कोतवाली पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगा। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें बैरंग लौटा दिया। उसके बाद पीड़ित पक्ष ने एसएसपी कार्यालय से कार्यवाही की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नही होती देख पीड़ित पक्ष ने अधिवक्ता अजय कथूरिया के माध्यम से न्यायालय की शरण ली। अधिवक्ता अजय कथूरिया ने पीड़ित का पक्ष न्यायालय में पुरजोर तरीके से रखा जिस पर आज न्यायालय ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।