Tag Archives: Raiwala SHO Bhuvan Chandra Pujari

महिला समेत चार वारंटी गिरफ्तार

रायवाला पुलिस ने अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे चार वारंटियों को गिरफ्तार किया है। रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया की वारंटियों की पहचान राहुल पुत्र किशन पासवान निवासी रायवाला, सोम बहादुर पुत्र करन बहादुर निवासी साहबनगर, मनोज कश्यप पुत्र स्व. ओम प्रकाश शांतिनगर, ऋषिकेश, रजनी कश्यप पत्नी मनोज कश्यप निवासी ऋषिकेश के रूप में कराई है। आरोपियों पर आबकारी, आर्म्स समेत अन्य धारा में अलग-अलग केस दर्ज थे। कोर्ट के निर्देश पर उन्हें पकड़ा गया।