Tag Archives: Raiwala Police Station Railing Theft Uttarakhand News

रायवाला: रेलिंग चोरी के मामले में छह गिरफ्तार

रायवाला थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि सेतु निर्माण इकाई, सहारनपुर परियोजना प्रबंधक के सहायक अभियंता ओपी राम ने बीते रोज पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया रायवाला क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर फ्लाईओवर से लोहे की रेलिंग चेारों ने चुरा ली।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इसीबीच सीसीटीवी कैमरों की फुटेजे चेक की। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस ने पहचान कर आरोपी मोहम्मद नदीम पुत्र महमूद अहमद निवासी मोहल्ला लोहरी सराय, नगीना बिजनौर यूपी, मोहम्मद सादिक पुत्र खुर्शीद निवासी भानियावाला,मुस्लिम बस्ती,डोईवाला, जब्बार पुत्र शकील निवासी पुंडरीकलां, नागल बिजनौर, यूपी, वीरेंद्र सिंह पुत्र दिगंबर सिंह, डोईवाला, साहिल कुरेशी पुत्र हनीफ कुरेशी, तहसीन पुत्र नसीम तीनों निवासी डोईवाला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस हिरासत में आरोपियों से चोरी का सामान भी मिला।