कांग्रेस 16 दिसंबर को देहरादून में होने वाली रैली की सफलता को जुट गई है। सोमवार से ऋषिकेश समेत दूसरे इलाकों में बैठकों का दौर शुरू होगा। शुक्रवार को कांग्रेस ने रैली की सफलता को बैठककर रणनीति बनाई।
शुक्रवार को कांग्रेस ने भरत मंदिर झंडा चौक स्थित हॉल में बैठक की। कांग्रेस प्रदेश संगठन महामंत्री विजय सारस्वत ने बताया कि राहुल गांधी के देहरादून दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। रैली की तैयारी को लेकर ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी सोमेश शौकीन कार्यकर्ताओं के साथ एक समीक्षा बैठक भी करेंगे। कहा कि 16 दिसंबर को देहरादून में आयोजित कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करेगी। भाजपा सरकार ने उत्तराखंड की जनता को घोषणाएं कर छलने का कार्य किया है, जबकि धरातल पर कोई भी विकास कार्य दिखाई नहीं दे रहा है। बेरोजगारी, महंगाई,पलायन के साथ भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। सारस्वत ने कहा कि राहुल गांधी की रैली में ऋषिकेश सहित पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में कांग्रेस जन देहरादून पहुंचकर जनता के बीच एकजुटता का संदेश देंगे। ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी सोमेश शौकीन ऋषिकेश में 13 दिसंबर, 14 दिसंबर को सुबह डोईवाला और शाम को रायपुर विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। प्रभारी सोमेश शौकीन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कंट्रोल रूम में बैठकर तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मॉनिटरिंग भी करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश सचिव शैलेन्द्र बिष्ट, नगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, योगेश शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।
Dec102021