Tag Archives: Purola MLA

उत्तरकाशी का प्रभारी मंत्री बनने पुरोला विधायक ने दी बधाई

कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल को टिहरी और उत्तरकाशी जिले का प्रभारी मंत्री बनने पर पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बधाई दी है।

बात दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को जिलों में प्रभारी मंत्री के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है इस क्रम में कैबिनेट मंत्री व ऋषिकेश विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल को टिहरी और उत्तरकाशी जिले की जिम्मेदारी मिली है।

उत्तरकाशी जिले के पुरोला विधानसभा सीट से विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कैबिनेट मंत्री को शुभकामनाएं दी हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि डॉ अग्रवाल के काम करने की शैली विकास परक है। ऋषिकेश विधानसभा से चार बार विधायक उनकी विकास परक सोच को दर्शाता है।

कहा कि डॉ अग्रवाल के टिहरी और उत्तरकाशी जनपद के प्रभारी मंत्री बनने से जिला नियोजन एवं अनुश्रवण समितियों के बजट रिलीज होने में अड़चने नहीं पैदा होंगी। इससे दोनों जिलों में विकास कार्यों को गति मिलेगी। कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में अक्सर समय पर बजट ना मिलने के कारण विकास कार्य अवरुद्ध हो जाते हैं।

कहा कि डॉ अग्रवाल के जिले में प्रभारी मंत्री बनने पर यहां की जनता को सीधा लाभ मिलेगा। कहा कि डॉ अग्रवाल सबका साथ सबका विकास की धारणा से कार्य करते हैं। प्रभारी मंत्री बनने से हर वर्ग के लिए कार्य किया जाएगा। इस मौके पर विधायक दुर्गेश्वर लाल ने डॉ अग्रवाल को मिठाई खिलाकर बधाई दी।