Tag Archives: Punjabi Community

उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने आसराविहिनों के चलाई चाय सेवा

उत्तराँचल पंजाबी महासभा ऋषिकेश युवा इकाई के तत्वावधान में दिनांक 16 जनवरी 2021 की रात्रि 9.30 बजे वाहेगुरु की अरदास कर चाय बिस्किट ,रस वितरण कार्यक्रम किया गया।
जब हौसले बुलंद हो कुछ करने की युवाओ में चाह हो तो युवा क्या नही कर सकता। इन शब्दों को सिद्ध कर उत्तराँचल पंजाबी महासभा के युवा ने बढ़ती हुई ठंड में बिस्किट रस व चाय की सेवा के लिए जरूरत मन्दो की के पास पहुंची।

पंजाबी महासभा युवा इकाई के अध्य्क्ष सरदार गगन दीप सिंह बेदी ने बताया कि इस नेकी कार्य की सीख मेरी माँ से मुझे मिलती है कि सदैव वाहेगुरु का नाम लो और जरूरतमन्दों की निरूस्वार्थ सेवा करो।

वही युवा इकाई के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि सहयोग व समपर्ण की भावना से हम सभी यह कार्य करते है अगर अभी का सहयोग मिलता रहा हो तो ऐसे कार्य युवा निरन्तर आगे भी करते रहेंगे।

इस अवसर पर स. हरि चरण सिंह, महेश किंगर, अमित सूरी, मयूर लाम्बा, नरेन्द्र खुराना, प्रिंस मनचंदा, कुणाल पनेसर, स.अजित सिंह, कमल अरोड़ा, गगनदीप बेदी, अमन, हर्ष चुघ आदि उपस्थित रहे।

लोहड़ी पर्व पर पंजाबी समुदाय के वरिष्ठजन हुए सम्मानित

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज लोहड़ी के पावन पर्व पर पंजाबी समुदाय के वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया एवं लोहड़ी पर्व की अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी। स्पीकर ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में त्योहारों को मनाने की परंपरा अनूठी … अधिक पढ़े …