Tag Archives: Posters around the neck

गले में पोस्टर टांगे बुजुर्ग कर रहे लोेगों को कोरोना के प्रति जागरूक, हुए सम्मानित

गले में पोस्टर टांगकर वैश्विक महामारी कोरोना की जंग में जागरूकता दूत बन महामारी के खिलाफ मुहिम चला रहे बुजुर्ग समाज सेवी कमल सिंह राणा को अंतरराष्ट्रीय गढवाल महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने सम्मानित किया।

समाज सेवी कमल सिंह राणा गले में कोरोना से बचाव का संदेश टांगकर लोगों को दे रहे हैं। सुबह मार्निंग वॉक के साथ ही जब भी बाजार में निकलते हैं उन्हें देख लापरवाही बरतने वाले तुरंत अपना मास्क लगा लिया करते हैं। पिछले 1 माह से जारी उनकी मुहिम को मुनिकीरेती क्षेत्र के थानाध्यक्ष रामकुमार सकलानी ने भी सराहना की है।