Tag Archives: police respect

ऋषिकेश: अपहरण का खुलासा 5 घंटे में करने पर पुलिस टीम को किया सम्मानित

गोपाल कृष्ण उप्रेती पुत्र गंगा दत्त उप्रेती निवासी भट्टोवाला गुमानीवाला ऋषिकेश ने पुलिस टीम को सम्मानित किया।
बताया था कि उनके 12 साल के लड़के भुवनेश उप्रेती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है मगर वापस लेकर नहीं लौटा।
जिस पर एसओजी देहात व कोतवाली ऋषिकेश की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त बच्चे को 5 घंटे के अंदर जनपद बिजनौर से सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया था।

भोला राज मिस्त्री निवासी चंपारण बिहार हाल निवासी माया मार्केट ऋषिकेश और चंदन कुमार पुत्र हरि यादव निवासी सरैया खैरा टोला थाना पहाड़पुर जिला मोतिहारी बिहार हाल ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद राजा फैशन फैक्ट्री को गिरफ्तार किया था।

पुलिस टीम में इन्हें किया गया सम्मानित
सीओ डीसी ढोडियाल, कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी, प्रभारी एसओजी ओमकातं भूषण, एसएसआई मनमोहन सिंह नेगी, एसआई एसओजी शांति प्रसाद चमोली, चौकी प्रभारी श्यामपुर राम नरेश शर्मा, चौकी प्रभारी आईडीपीएल कुलदीप पंत, उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल, अरुण त्यागी, एसओजी देहात नवनीत नेगी, कमल जोशी, नीरज कुमार, संदीप छाबड़ी, सचिन सैनी, गौरव पाठक, शीशपाल, सचिन राणा, अनित कुमार, विकास कुमार, महिला जमुना नेगी, जितेंद्र कुमार शामिल रहे।