Tag Archives: police functioning

एक ही रात में तीन बाइक चोरी

कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में घर के बाहर खड़ी तीन बाइकों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जल्द चोरी का खुलासा करने का दावा किया है।

पुलिस के मुताबिक शनिवार की देर रात आईडीपीएल निवासी राकेश कुमार, मीरानगर बापूग्राम निवासी दिनेश कुमार व सुमित कुमार ने अपनी बाइकें घर के आंगन में खड़ी की थी। सुबह होने पर देखा गया तो बाइक आंगन से गायब थी। पीड़ितों ने पुलिस को मामले में तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाल वीसी गोसाईं ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। जल्द ही पुलिस चोरी का खुलासा कर देगी। उधर, लोगों ने देर रात हुई वाहनों की ताबड़ चोरी से पुलिस की रात्री गश्त पर सवालिया निशान लगाए हैं। उन्होंने जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करने की मांग की है।