Tag Archives: police found success

शातिर ठग चढ़े पुलिस के हत्थे

कोतवाली पुलिस ने श्यामपुर फाटक से पांचों को कार समेत पकड़ा
कोर्ट ने सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है जेल
ऋषिकेश।
सोमवार देर शाम शहर कोतवाल वीसी गोसाईं को सूचना मिली कि 22 सितंबर को श्यामपुर के अमित ग्राम में वैभव भारद्वाज की ज्वेलरी शॉप से जेवरात चोरी करने वाले आरोपी श्यामपुर रेलवे फाटक के पास एक कार में देखे गए हैं। इस पर कोतवाल एसएसआई गजेन्द्र बहुगुणा और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चार महिलाओं समेत पांचों को पकड़ लिया। कोतवाली पहुंचकर पांचों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। कोतवाल ने बताया कि आरोपित कार में सवार होकर ज्वेलरी शॉप में गहने खरीदने के बहाने जाते थे और गहने चुरा लेते थे। पकड़े गए आरोपियों में संतोष देवी, चंपा देवी, बीना देवी, भगवती देवी और सुनील कुमार सभी निवासी आजाद नगर, गजरौला जिला अमरोहा उत्तर-प्रदेश हैं।

101

मोबाइल रिचार्ज कराना पड़ गया भारी
आरोपियों के ऋषिकेश में होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि चारों महिलाएं के साथ मौजूद युवक एक दुकान पर अपनी पत्नी का मोबाइल रिचार्ज कराने गया था। पुलिस उस दुकान पर पहुंची और युवक की पत्नी का नंबर लेने के बाद उस पर फोन किया। फिर वहां से युवक का नंबर लिया और फोन सर्विलांस पर लगा दिया। जिसके कुछ ही देर बात पांचों को कार समेत दबोच लिया। कोतवाल ने बताया कि यहां वारदात को अंजाम देने के बाद पांचों हिमाचल चले गए थे, लेकिन वहां ऐसी किसी घटना को अंजाम नहीं दे पाए, गजरौला लौटते वक्त पांचों पकड़े गए।