Tag Archives: Police Campaign Against Drugs

एसओजी टीम टिहरी ने ढालवाला में पकड़ी दो लाख की चरस, दो अरेस्ट

एसओजी टीम टिहरी ने ढालवाला सुमन पार्क से दो लाख रूपये की चरस बरामद की है। एसओजी टीम ने दो लोगों को भी अरेस्ट किया है। चरस की मात्रा एसओजी टीम के अनुसार एक किलो 900 गा्रम बताई गई है।

एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में टिहरी गढ़वाल में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने को अभियान जारी है। इसी क्रम में एसओजी की टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत स्थान सुमन पार्क ढालवाला से दो तस्करों को 1150 ग्राम व 750 ग्राम ( कुल 1900 ग्राम ) चरस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ थाना मुनिकीरेती में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसओजी प्रभारी व ढालवाला चैकी इचार्ज आशीष कुमार ने आरोपियों की पहचान 34 वर्षीय नंदपाल बिष्ट निवासी ग्राम ठांडी, पट्टी गाजना, तहसील धोत्री उत्तरकाशी और 27 वर्षीय कृष्ण चंद्र निवासी उडरी, पोस्ट उडरी तहसील डुंडा, उत्तरकाशी के रूप में कराई है। वहीं, पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह, कांस्टेबल राकेश कुमार, उबेदउल्ला, रामपाल तोमर मौजूद रहे।