Tag Archives: PM Modi did not give a speech at the swearing-in ceremony

भाषण नहीं देने पर कांग्रेसियों का पारा चढा, प्रदर्शन

ऋषिकेश।
इसके चलते कांग्रेसियों ने रविवार को पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया। रविवार को नटराज चौक पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के खिलाफ नारे लगाए। राजपाल खरोला ने कहा कि मोदी के आह्वान पर प्रदेश ने दो-तिहाई बहुमत देकर भाजपा की सरकार बना दी। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी पहुंचे तो लोगों में आशा थी कि चुनाव के दौरान किए गए वादों के अनुसार कोई बड़ी घोषणा वह करेंगे।
राजपाल खरोला ने आरोप लगाया कि पीएम ने घोषणा तो दूर लोगों को संबोधित ही नहीं किया। ऐसे में उनको सुनने आए लोगों में घोर निराशा का माहौल है। प्रदर्शन करने वालों में वेद प्रकाश शर्मा, अरविन्द जैन, चन्दन पंवार, मनीष शर्मा, मधु जोशी, केदार सिंह रावत, सावित्री देवी, मधु मिश्रा, देवेन्द्र प्रजापति, राकेश मियां, सरोजनी थपलियाल, अब्दुल रहमान, लोकपाल कैंतुरा आदि मौजूद थे।