शनिवार को उड़ान स्कूल के करीब 40 नन्हें बच्चों को सिटी सेंटर में लायंस क्लब ने रिलीविंग द हंगर कार्यक्रम के तहत पिज्जा पाटी कराई। क्लब के संयोजक लवीश अग्रवाल ने बताया कि क्लब का मुख्य उद्देश्य बच्चों की शिक्षा, दीक्षा व उनके रहन सहन में बदलाव लाने की कोशिश है। क्लब के माध्यम से हर वर्ष कुछ न कुछ इस प्रकार के कार्य किए जाते हैं। जिनसे पूरी नहीं लेकिन थोड़ा से बच्चों को राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि आज के इस कार्यक्रम से बच्चों में उत्साह देखने को मिला। जिससे क्लब के सभी लोगों को प्रसन्नता हुई। संस्था के निदेशक डा. राजे नेगी ने कहा कि क्लब द्वारा किए गए इस कार्य की संस्था सराहना करती है। बताया कि क्लब द्वारा स्कूली बच्चों को मदद मिलती रहती है। इस अवसर पर दीपेश कोहली, हिमांशु अरोड़ा, सुशील छाबड़ा, धीरज मखीजा, नवीन गांधी, राही कपाड़िया, आशीष अग्रवाल, मानव जौहर, निशांत मलिक, अरविंद किंगर, अतुल जैन, अंकुर अग्रवाल, अभिनव गोयल, आशीष संगर, आशू डंग, कृष्ण कालरा, हितेश सडाना, अमित सूरी, तरूण प्रभाकर आदि उपस्थित रहे।
Aug222016