Tag Archives: Peri Urban Drinking Water Scheme

शिवाजी नगर में बहुप्रतीक्षित पेयजल योजना का विस अध्यक्ष ने किया शिलान्यास

विश्व बैंक पोषित पेरी अर्बन पेयजल योजना ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 44 करोड रुपए की लागत से उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा पेयजल योजना का कार्य किया जा रहा है जिसके अंतर्गत जोन नंबर पांच के अंतर्गत शिवाजी नगर पेयजल योजना के कार्य का शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज शिवाजी नगर में किया।
इस अवसर पर विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा है कि शिवाजी नगर पेयजल योजना बहुप्रतीक्षित योजनाएं है। शुद्ध पेयजल आपूर्ति पर्याप्त रूप से मिल सके इसलिए शिवाजी नगर मे एक विशाल नलकूप का निर्माण किया जाएगा, जबकि शिवाजी नगर के अंतर्गत 18 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जानी है। साथ ही यहां की आबादी को देखते हुए 8 लाख लीटर के जलाशय का निर्माण भी किया जाएगा।
विस अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा है कि योजना 30 वर्षों की कार्य योजना एवं जनसंख्या घनत्व की वृद्धि के अनुसार तैयार की गई है ताकि लोगों को लंबे समय से शुद्ध पेयजल आपूर्ति पर्याप्त रूप से प्राप्त हो सके।
पेयजल योजना के शिलान्यास अवसर पर उन्होंने कहा है कि पेयजल आपूर्ति के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी 44 करोड़ की योजना से ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति का कार्य गतिमान है। जिससे हर घर को नल और हर घर में पर्याप्त रूप से जल प्राप्त हो सके। उन्होंने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कराए जा रहे विभिन्न विकास के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा है कि प्रत्येक क्षेत्र में विकास की योजनाएं संचालित की जा रही है जिससे स्थानीय लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने पेयजल योजना का शिलान्यास करने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर साइट इंजीनियर मनोज डबराल, पार्षद जयेस राणा, रविंद्र राणा, मुन्नी राजपूत, लक्ष्मी चौहान, कुसुम रावत, लखपति देवी, सचिन अग्रवाल, किशन सिंह नेगी, विक्रम राय, रणजीत कुमार, त्रिलोक सिंह परमार, अजय कुमार, गोलू सिंह, नंदलाल आदि लोग मौजूद रहे।