Tag Archives: Performance in the municipality

शहर में दवा का छिड़काव न होने से भड़के मायाकुण्डवासी

बस्तियों में डेंगूएचिकन गुनिया का प्रकोप तेजी से फैला
प्रदर्शनकारियों ने ईओ को ज्ञापन सौंपकर दवा छिड़काव की मांग की
ऋषिकेश।
आधा दर्जन मोहल्लों के लोगों ने नगर पालिका ऋषिकेश में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। वह शहर में चिकन गुनिया, डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने के बावजूद दवा का छिड़काव न होने से नाराज है। चेतावनी दी कि यदि जल्द कीटनाशक दवा का छिड़काव न किया तो आंदोलन किया जायेगा।103
शहर में वायरल, मलेरिया, डेंगू व टाइफाइड मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या से नाराज मायाकुण्ड, चन्द्रेश्वरनगर, कुम्हार बाडा, शान्तिनगर, सर्वहारानगर व भैरव मंदिर के लोग पालिका पहुंचे और प्रदर्शन कर नारेबाजी की। मायाकुण्ड निवासी धनश्याम भट्ट ने कहा कि शहर में डेंगू, मलेरिया पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है। प्राइवेट अस्पताल मरीजों से अटे पड़े है। लेकिन पालिका बीमारी से बचाव को कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव नहीं कर रही है। पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा एवं ईओ ने क्षेत्र का भ्रमण कर दवा छिड़काव का भरोसा दिया। लेकिन पालिका सफाई व दवा छिड़काव को लापरवाही बरत रही है। प्रदर्शनकारियों में संजय सिंह, जयपाल सिंह, प्रभुदयाल, उमेश मिश्रा, नरेन्द्र थापा, मनबहादुर, कमलेश देवी, विरेन्द्र कुमार, गीता देवी, इन्द्रा देवी, शोभा देवी, पुष्पा देवी, राधा दासी, संगीता देवी आदि शामिल थे। उधर, ईओ विजय सिंह का कहना है साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कीटनाशक दवा का छिड़काव करने को सफाई विभाग को निर्देशित किया जायेगा।