Tag Archives: People who got sick from contaminated water

दूषित पानी आने पर जल संस्थान के अधिकारियों का घेराव

ऋषिकेश।
मायाकुंड वार्ड की सभासद विजय लक्ष्मी भट्ट के साथ स्थानीय लोग दूषित पेयजल लेकर सोमवार को जल संस्थान कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से उस गंदे पानी को पीने के लिए कहा। इस पर अधिकारी आक्रोशित हो गए। लोगों की उनके साथ तीखी बहस होने लगी। लोगों का कहना था कि क्षेत्र के करीब 20-25 घरों के नलों में कई दिनों से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। कई लोग इससे बीमार पड़ चुके हैं। बताया कि इस बारे उन लोगों ने विभाग से कई बार लिखित और मौखित शिकायत की लेकिन समस्या समाधान नहीं हुआ।
लोगों ने अधिकारियों से अनियमित जलापूर्ति की भी शिकायत की। चेतावनी दी कि जल्द ही पानी की सुचारु और स्वच्छ आपूर्ति नहीं हुई तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। घेराव करने वालों में संगीता पटेल, संजय बिष्ट, घनश्याम भट्ट आदि मौजूद थे।