उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुमानीवाला ग्राम सभा में नवनियुक्त किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।
खरोला ने कहा कि निरंतर कांग्रेस का परिवार ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र मे बढ़ रहा है। लगातार पुराने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां देकर नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज गुमानीवाला क्षेत्र में एक बैठक के अंतर्गत उत्तम कुमार को किसान कांग्रेस का जिला अध्यक्ष व शंभू शंकर को पंचायती राज प्रकोष्ठ में जिला महासचिव बनने पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में नए कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस का दामन थामा।
खरोला ने आरोप लगाया कि एक तरफ भाजपा निरंतर नौजवानों का शोषण कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने यह बीड़ा उठाया है। वह नौजवानों के अधिकारों के लिए उनके रोजगार के लिए एक रणनीति के तहत कार्य करेगी। खरोला ने कहा कि ऋषिकेश के विधायक ने पिछले 15 वर्षों में विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विद्यार्थी, युवाओं, किसानों, व्यापारियों के लिए कोई ऐसी योजना नहीं बनाई जिससे किसी भी वर्ग का भला हो सके। ऋषिकेश के विधायक ने सिर्फ कोरी घोषणाओं के अलावा और कोई कार्य नहीं किया है। जिसका परिणाम ऋषिकेश विधानसभा के लोग आज भुगत रहे हैं और इन हालातों में ऋषिकेश की जनता ने अपना स्पष्ट मन बना लिया है कि इस बार ऋषिकेश में सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शूरवीर सजवान, पूर्व ब्लाक प्रमुख केएस राणा, जयेंद्र रमोला, मनोज गुसाईं, राजेंद्र गैरोला, देवेंद्र बेलवाल, शोभा भट्ट, मनीष व्यास आदि उपस्थित रहे।
Oct62021