Tag Archives: one-way on Maha Shivaratri

राम-लक्ष्मणझूला पुल रहेगा वन-वे

शिवरात्रि पर बुधवार से तीन दिन वन-वे व्यवस्था होगी लागू
बैराज मोटर मार्ग से नीलकंठ जाएंगे वाहन

ऋषिकेश।
यमकेश्वर के एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने सोमवार को लक्ष्मणझूला स्थित गेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शिवरात्रि मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने 22 फरवरी से राम-लक्ष्मणझूला पुलों को वन-वे करने के साथ क्षतिग्रस्त पैदल और मोटर मार्ग के गड्ढे भरने के निर्देश भी दिए।
एसडीएम ने बताया कि वन-वे के दौरान नीलकंठ जाने वाले रामझूला पुल से एवं लौटने वाले लक्ष्मणझूला पुल से लौटेंगे। वहीं गाड़ियां बैराज मार्ग से जाने के साथ ब्रह्मपुरी पुल से लौटेंगी। इस दौरान स्वर्गाश्रम से लक्ष्मणझूला के बीच वाहन खड़े नहीं होने दिए जाएंगे। जबकि भंडारे लगाने की अनुमति वन विभाग से लेनी होगी। मेले के दौरान एक सप्ताह से सफाई कर्मचारी भी तैनात किए जाएंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।