Tag Archives: Old notes accumulated bills

पुराने नोट से भुगतान को आखिरी दिन उमड़े लोग

ऋषिकेश।
पुराने नोट से बिल जमा करने का अंतिम दिन होने से कुछ विभागों में काउंटर खुलने से पहले ही लाइन लग गई। ऊर्जा निगम के नगरपालिका, शैलविहार, श्यामपुर,रायवाला में बिल जमा करने सुबह से ही लाइन लग गई। उपभोक्ताओं ने अपने बिल जमा कर करीब 12 लाख रूपये निगम के खाते में जमा करवाये। जलसंस्थान में भी 3 लाख रूपये बिल के जमा हुये। एआरटीओ में 5 लाख रूपये टैक्स के रूप में जमा किये गये। दूरसंचार में दो लाख, पालिका टैक्स काउंटर पर पौने दो लाख रूपये बिल के रूप में लोगों ने जमा करवाये। ऊर्जा निगम के नगर पालिका काउंटर पर भीड़ बढ़ने पर एक बजे लाइन में लगे लोगों को टोकन देने पड़े। 101एक बजे बाद पहुंचे लोगों के बिल नहीं जमा किये गये। इस पर उपभोक्ताओं के साथ काउंटर पर मौजूद लोगों की कहासुनी भी हुई। नोटबंदी के बाद से अब तक विभिन्न विभागों पांच करोड़ रूपये बिल के रूप में जमा किये गये है। इससे विभागीय राजस्व में इजाफा हुआ है। बीते वर्ष नवबंर माह तक आधी रकम ही जमा हो पाई थी।