Tag Archives: Nurses Day

नर्सिंग का उद्देश्य जिंदगी की रक्षा करना: रेनु धस्माना

ऋषिकेश।
एसआरएचयू नर्सिंग निदेशक डॉ. रेनू धस्माना ने नर्सेस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए इसका महत्व बताया। बोलीं कि नोबल नर्सिंग सेवा की शुरुआत करने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिवस के तौर पर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। नर्सिंग का मतलब जिंदगी की रक्षा करना है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को लगन के साथ काम करने की सलाह दी। उन्होंने मौजूद छात्र-छात्राओं को नर्सिंग देखभाल को और बेहतर और उच्च स्तर पर ले जाने के लिए प्रेरित किया।
हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग ऑडिटोरियम में अंतरराष्ट्रीय नर्सेस डे पर करीब 28 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ग्रुप डांस जिसकी थीम रेंज ऑफ मोशन एक्सरसाइजिज रही, इसमें हिमालयन हॉस्पिटल व कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ग्रुप डांस में अक्षिता एड ग्रुप जीएनएम ने प्रथम स्थान, जीएनएम द्वितीय वर्ष से मोनिका शाह एंड ग्रुप ने दूसरा स्थान व हिमालयन हॉस्पिटल स्टाफ नर्स से श्वेता एंड ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता जिसकी थीम नर्स सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त एवं नेतृत्व करने के लिए एक आवाज पर आधारित रही, इसमें हॉस्पिटल स्टाफ से प्रथम स्थान तनुजा बडवाल, द्वितीय स्थान काजल गिरी बीएससी नर्सिंग चौथे वर्ष व अक्षिका पॉल बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ. संचिता पुगाजंडी ने कहा कि नर्सिंग एक दर्पण की तरह है, जिसके जरिए लोग मरीज को केयर साफ-साफ देख सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। संचालन हरलीन कौर ने किया। आयोजित कार्यक्रम में डॉ. कैथी, कमली प्रकाश, उपमा जॉर्ज, हरलीन कौर प्रिति प्रभा ने सहयोग दिया।