स्वच्छ भारत एवं नमामि गंगे मिशन के अंतर्गत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने शत्रुघ्न घाट में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें पालिका क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों और संस्थाओं की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों से लोगों को जागरूक किया।
मुनिकीरेती स्थित शत्रुघ्न घाट में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से आयोजित गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में खुशी संस्था और विद्या निकेतन कैलाश गेट की छात्राओं ने देशभक्ति एवं स्वच्छता गीत वंदे मातरम और नुक्कड़ नाटक जगह-जगह कूड़ा न फेंकने की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहा। पालिका के अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट ने मौके पर उपस्थित सभी लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। साथ ही उन्होंने गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग डिब्बों में डालने के लिए कहा। सभी ने सामूहिक रूप से गंगा आरती में सहभाग कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतियां देने पर पालिका की ओर से छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं नकद धनराशि पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मनोज द्धिवेदी, सभासद बबीता रमोला, रामकृष्ण पोखरियाल, अजय रमोला, रामावल्लभ भट्ट, सफाई निरीक्षक भूपेंद्र पंवार, स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, सफाई नायक मायाराम, राजू आदि उपस्थित थे।