राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में वेंटीलेटर और आक्सीजन सिलेंडर के लिए 66 लाख रूपए की धनराशि अवमुक्त किए जाने भाजपा ऋषिकेश मंडल ने हरिद्वार सांसद व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक का आभार व्यक्त किया है।
आज पार्टी कार्यालय में सोशल डिस्टेंस के साथ बैठक हुई। इसमें मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने कहा कि हरिद्वार सांसद ने क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है। राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश वेंटीलेटर की कमी से जूझ रहा था। साथ ही प्राणवायु आक्सीजन की कमी यहां आने वाले मरीजों को महसूस होती थी। ऐसे में हरिद्वार सांसद का कदम सराहनीय है। उन्होंने बताया कि दूरभाष पर वार्ता करते हुए हरिद्वार सांसद निशंक ने ऋषिकेश क्षेत्र में इस महामारी से निपटने के लिए किसी भी किस्म की मूलभूत सुविधाओं की कमी नही आने देने का वायदा किया है। केन्द्र और राज्य सरकार पूरी तत्परता से आम जन को राहत पहुचाने का काम कर रहे है इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, मंडल उपाध्यक्ष राकेश चंद्र, ऋषि राजपूत, महामंत्री सुमित पवार, सचिन अग्रवाल, विनोद भट्ट, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।