Tag Archives: Nepali youth arrested in fraud

धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, नेपाली पासपोर्ट बरामद

ऋषिकेश।
सोमवार को एलआईयू के उपनिरीक्षक वीरेंद्र दत्त अमोली ने प्रतीतनगर के होशियारी मंदिर निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि 32 वर्षीय लेख बहादुर थापा पुत्र चित्र बहादुर थापा ने पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया था। जांच में पता चला कि युवक के पास 2007 में बना नेपाल का पासपोर्ट भी है। युवक ने नेपाली पासपोर्ट से दो बार उत्तर कोरिया की यात्रा भी की है। वर्तमान में वह देहरादून स्थित एक निजी संस्थान से होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है। उसके पिता चित्र बहादुर थापा 2004 में गोरखा रेजीमेंट से सेवानिवृत्त हैं। आरोपी युवक का भाई ऋषिकेश के एक संस्थान से होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है। उनका परिवार बीते कई वर्षों से प्रतीतनगर में ही निवास कर रहा है जबकि उसके चाचा, ताउ नेपाल में ही रहते हैं। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और पासपोर्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसआई देवेंद्र पंत ने बताया कि आरोपी को होशियारी मंदिर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।