ऋषिकेश में 158 करोड़ रुपये में सुधरेगी सीवेज व्यवस्था
भारतेन्दु शंकर पाण्डेय।
केंद्र सरकार ने नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के तहत ऋषिकेश में 158 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। पहले चरण में इस धनराशि से 26 एमएलडी का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लक्कड़घाट पर स्थापित होगा। जल निगम ने इस ओर केंद्र सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा था।
वहीं नगर में 2673 मीटर सीवर लाइन बदलने का कार्य भी पहले चरण के कार्य में शामिल है। एनएमसीजी के तहत नगर नगर क्षेत्र में तीन सीवरेज पंपिंग स्टेशन भी बनाए जाने हैं। जल निगम की ओर से साईं घाट, सर्वहारानगर, बापूग्राम में भूमि के चयन के लिए विभागीय अधिकारियों ने सर्वे भी किया है। पहले चरण में नगर के दो नाले भी टेप होंगे जिसमें पीडब्ल्यूडी और शांतिनगर का नाला भी शामिल है।
सीवरेज पंपिंग स्टेशन बनाने के लिए जल निगम बापूग्राम में ग्रामसभा से भूमि की मांग करेगा। वहीं साईंघाट और सर्वहारा नगर में सरकारी भूमि नहीं मिलने पर प्राइवेट भूमि का भी अधिग्रहण कर सकता है। लक्कड़घाट में प्रस्तावित सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए विभाग के पास पर्याप्त भूमि है। परियोजना अभियंता वीके गोयल ने बताया कि केंद्र सरकार ने एनएमसीजी के तहत पहले चरण में 158 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इसकी आधिकारिक पुष्टि होने के बाद विभाग ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। संभवत: अप्रैल के पहले हफ्ते में टेंडर आदि की प्रकियाएं शुरू कर दी जाएं।