जल पुलिस ने शुक्रवार को त्रिवेणी घाट पर एक युवक को डूबने से बचाया। त्रिवेणी घाट स्थित नाव घाट पर स्नान करते समय एक युवक डूबने लगा। इस दौरान घाट पर मौजूद जल पुलिस के जवानों की नजर युवक पर पड़ी। तत्काल रेस्क्यू कर युवक को साईं घाट से सुरक्षित बचा लिया गया। त्रिवेणी घाट चौकी इंचार्ज जगत सिंह ने बताया कि युवक की पहचान घनश्याम पुत्र कलम सिंह निवासी नवाबवाला,छिद्दरवाला जिला देहरादून के रूप में हुई है। जिसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
बचाव टीम में तेजसिंह, नायक रवि बालिया, हरीश गुसाईं, विनोद सेमवाल, पंकज जखमोला, सुभाष तोमर, स्थानीय युवक पवन फूलवाला शामिल रहे।
May202022