Tag Archives: nager palika rishikesh

नालियों में कूड़ा फेंका तो कर्मचारी पर भी होगी कार्रवाई

ऋषिकेश।
नगर पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने शनिवार को सफाई नायकों की बैठक ली। उन्होंने नगर की स्वच्छता के बारे में कई बिन्दुओं पर चर्चा की। तय हुआ कि रविवार से नगर के वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। वार्डवार स्वच्छता अभियान में सभासद और स्थानीय लोगों की जन सहभागिता भी सुनिश्चित होगी। बताया कि एक बार नगर को पूर्णतया साफ करने का लक्ष्य रखा गया है जिसके बाद सफाई की रूपरेखा तय की जाएगी।
बैठक में पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने कर्मचारियों द्वारा नालियों में कूड़ा गिराने पर कार्रवाई के भी संकेत दिए। बताया कि पालिका सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा डालने पर सोमवार से जुर्माना भी लगाने जा रही है। बैठक में मोहल्ला स्वच्छता समितियों को ही कूड़ा देने और कूड़े को डंपर तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा गया। डंपर को समय से खाली करने और गंदगी न फैलाने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अधिशासी अधिकारी वीपीएस चौहान, सफाई निरीक्षक सचिन रावत व अरविन्द डिमरी, सभासद रीना शर्मा, कुलदीप शर्मा, राधा रमोला, मधु मिश्रा, विजयलक्ष्मी भट्ट, अनिता बहल, देवेन्द्र प्रजापति, सफाई नायक नरेश, महेन्द्र, विनोद, विनेश, मुकेश, अमित, विक्रम, जितेन्द्र, राजेश आदि मौजूद थे।

पालिका के सभासद जांचेंगे हाजिरी

ऋषिकेश। सफाई व्यवस्था के लिए हुई बैठक में बोर्ड के सदस्यों ने सफाई न होने पर गुरुवार को नाराजगी जताई। नाराजगी को और बल तब मिला जब पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने सदस्यों की बात का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि … अधिक पढ़े …