कोविड-19 की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए पालिकाध्यक्ष मुनिकीरेती रोशन रतूड़ी और अधिशासी अधिकारी बीपी भट्ट के निर्देश के पर नगरभर में सेनिटाइजेशन अभियान निरंतर जारी है।
सफाई निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में संपूर्ण क्षेत्र में वृहद स्तर पर सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया। जिसके दौरान कैलाश गेट, भजनगढ़, रामझूला, शीशम झाडी, 14 बीघा, राजीव ग्राम, आनंद विहार, ढालवाला, दून विहार आदि क्षेत्र में सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया। इसके साथ ही पालिका द्वारा प्रतिदिन नगर क्षेत्र, कन्टेनमेंट जोन, चेक पोस्ट, कोविड हॉस्पिटल ऋषिलोक में जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए स्वयं सेवकों व पालिका के कार्मिको के माध्यम से नियमित रूप से सेनिटाइजेशन का कार्य व ब्लीचिंग का छिड़काव भी किया जा रहा है।
लोगों को कोविड-19 के बचाव के लिए बार-बार हाथ धुलने, मास्क पहनने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है इस दौरान दीपक कुमार स्वास्थ्य लिपिक, सफाई नायक देवेंद्र कुमार, राजू महिपाल, महेश कुमार, अशोक कुमार आदि पर्यावरण मित्र शामिल रहे।