टिहरी जिला विकास प्राधिकरण की टीम पुलिस और राजस्व की टीम के संग नगर पालिका ढालवाला-मुनिकीेरेती के वार्ड सात में पहुंची। यहां एक निर्माणाधीन भवन को सील करने की कार्रवाई जैसे ही शुरु हुई तो भवन स्वामी ने इसका विरोध करना शुरु कर दिया। लेकिन यह विरोध ज्यादा देर तक नहीं चल पाया। इसके बाद टीम ने यहां रह रहे एक परिवार को बाहर निकाला और बिल्डिंग को सील कर दिया। इस दौरान छत में लगे मोबाइल टावर को भी सील किया गया। इस मौके पर सभासद गजेंद्र सिंह, प्राधिकरण अधिकारी सर्वेश मित्तल, तहसीलदार अयोध्या उनियाल, राजस्व उपनिरीक्षक पवन कुमार, जेई रणवीर चैधरी, एएसआई शांति प्रसाद डिमरी आदि उपस्थित थे।

Nov72020