Tag Archives: MIT Institute Rishikesh

विश्व क्षय दिवसः एमआईटी में आयोजित हुई राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता

ढालवाला स्थित मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में विज्ञान विभाग और आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व क्षय दिवस पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान निदेशक रवि जुयाल, कोआर्डिनेटर आईक्यूएसी प्रो. ज्योति जुयाल, विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. कौशल्या डंगवाल, कार्यक्रम समन्वयक डा. सुनील कुमार सिंह, उप समन्वयक डा. माधुरी कौशिश ने संयुक्त रूप से किया।

कहा कि तपेदिक या ट्यूबरकुलोसिस एक संक्रामकबीमारी है, यदि इसे प्रारंभिक अवस्था में नहीं रोका गया तो यह जानलेवा साबित हो सकती है। यह रोग एक बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण होता है, जो मनुष्यों के फेफड़ों के साथ-साथ हड्डियों, आंतों, मूत्र तथा प्रजनन अंगों पर बुरा असर डालता है। ये बीमारी भी कोरोना के जैसे ही फैलती है। विभिन्न प्रकार की औषधियों से इस बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इस क्विज़ में देशभर से 175 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में डा. कमलेश कुमार भटट, डा. अनिता पांडेय, अश्विनी कुमार, शुभम ग्वाड़ी आदि शामिल रहे।