देवभूमि ऑटो रिक्शा ऑनर्स एसोशिएसन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मेयर अनिता ममगाईं ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मेयर ने अतिथि देवो भवः की सीख देते हुए ऑटो चालकों को तीर्थनगरी ऋषिकेश में बाहर से आने वाले पर्यटकों से मधुर व्यवहार करने की नसीहत दी।
स्वर्ण जंयती सभागार में आयोजित अधिष्ठापन समारोह में मेयर अनिता ममगाईं ने नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र लांबा व उनकी टीम के महासचिव बेचैन गुप्ता ,उपाध्यक्ष अनिकेत गुप्ता, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार गुप्ता, सहसचिव अजय सिंह सहित निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि पर्यटन एवं तीर्थ को बढ़ावा देने के लिए परिवहन संस्थाओं का मजबूत होना बेहद आवश्यक है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों से आहृवान करते हुए कहा कि एसोसिएशन अपने तमाम सदस्यों से यहां आने वाले यात्रियों के संग मधुर व्यवहार करने की अपील करे ताकि यहां से अपने गंतव्य की और जखते समय यात्री सुखद यादें लेकर रवाना हो। उन्होंने एसोसिएशन को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
इस दौरान पालिकाध्यक्ष मुनिकीरेती रोशन रतूड़ी, विनोद शर्मा, जयेंद्र रमोला, आशुतोष शर्मा, संदीप शास्त्री, सुरेंद्र मोघा, संजय वालिया, विजय सिंह, राजेश कुमार, सूरत चंद रमोला, सुनील जाटव, भूपेंद्र कुमार, कमल किशोर, रिंकू, प्रदीप, कमल ममगाईं, कृष्णा पाल आदि मौजूद रहे।