Tag Archives: Manglesh Dangwal

सीएम ने मंगलेश डंगवाल के गीत श्री गणेश मंगलाचरण का किया विमोचन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में मंगलेश डंगवाल द्वारा रचित ‘‘श्री गणेश मंगलाचरण‘‘ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने मंगल गीत को उत्तराखण्ड की सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने वाला बताते हुए कहा कि ऐसे प्रयास राज्य की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देने के साथ विश्व मंच पर राज्य की पहचान बनाने का भी माध्यम बनते हैं।

मंगलेश डंगवाल ने बताया कि यह रचना वैदिक परंपरा पर आधारित है जो उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, जन कल्याण और आध्यात्मिक परिवेश के लिए समर्पित है।

इस अवसर पर अजीत राणा, सुभाष भट्ट, डॉ. राकेश उनियाल, प्रद्युम्मन असवाल आदि उपस्थित थे।

शम्भू ईमानदार, स्वच्छ छवि नेता छू, यो आपक बीच मा आपक दगड़या बनकर काम करुलः मंगलेश

आप सभी तै बताण चांदू आपक और हमार प्रत्याशी भाई शंभू जोकि निर्मल स्वभाव कू छौ। आगामी मेयर चुनाव मा प्रत्याशी छौ। एक ईमानदार, स्वच्छ छवि नेता छू। यो आपक बीच मा आपक दगड़या बनकर काम करुल। आप सभी तै … read more