Tag Archives: Lottery of 240 houses

आवास मंत्री डा. अग्रवाल ने पारदर्शिता के साथ धौलास परियोजना के 240 आवासों की लॉटरी निकाली

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एमडीडीए की धौलास परियोजना के 240 आवासों की लॉटरी पूरी पारदर्शिता के साथ आज निकाली गई। इस मौके पर विभागीय मंत्री व मुख्य अतिथि डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने छोटी कन्याओं के हाथों लॉटरी निकलवाई।

शुक्रवार को नगर निगम सभागार में हुए कार्यक्रम में प्राधिकरण की धौलास परियोजना में कुल 240 आवास की लॉटरी निकाली गई। मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि कुल 710 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण शहरी निदेशालय में कराया था तथा प्राधिकरण की इस योजना हेतु अपना पंजीकरण भी कराया है। बताया कि पूरी पारदर्शिता के साथ 240 लाभार्थियों को चयनित किया गया है। साथ ही 96 अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची हेतु भी चयनित किया जाएगा।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड में भी पीएम आवास योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि काशीपुर में 7776 आवास जबकि हरिद्वार में 2464 आवास आवंटित किए गए हैं।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का मानना है कि भारत आधुनिकता की ओर तेजी से बढ़ रहा है, आज भारत का लोहा पूरी दुनिया मान रही है, इस क्रम में भारत में निवास कर रहे प्रत्येक भारतीय के पास अपना आवास होना चाहिए। प्रत्येक भारतीय के सिर के ऊपर छत रहे।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ 25 जून 2015 को किया। जिसका लाभ देश की जनता को मिल रहा है। इस मौके पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी।

इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक विनोद चमोली, विधायक खजान दास, विधायिका सविता कपूर, सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, संयुक्त सचिव रजा अब्बास, वित्त नियंत्रक स्मृति खंडूरी, अधीक्षण अभियंता एचसीएस राणा आदि विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।