प्रदेश महासचिव कांग्रेस राजपाल खरोला ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पौधा रोपण करने की अपील की। कहा कि पौधारोपण के साथ ही संकल्प लेना होगा कि कभी भविष्य में आक्सीजन की कमी से किसी की मृत्यु नहीं होने देंगे। उन्होंने स्वयं पौधा रोपण किया और पर्यावरण विद दिवंगत सुंदरलाल बहुगुणा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि एक जिन्दगी वो जो हमे ऑक्सीजन की कमी से इस कोरोना काल में छोड़ कर चले गये। वो आपके परिवार के सदस्य, रिश्तेदार, दोस्त या आस पड़ोस में कोई भी हो सकता है। उन्होंने 1 से 7 जून विश्व पर्यावण सप्ताह के मौके पर एक वृक्ष उनके लिए लिए लगाये, जो हमे छोड़ कर चले गये यही उनके लिए एक मानवता से परिपूर्ण श्रद्धांजलि होगी। इस मुहिम की शुरुवात मै अपने गृह क्षेत्र ऋषिकेश से शुरू कर रहा हूं। क्योकि चिपको आंदोलन के प्रणेता, विश्व में वृक्षमित्र के नाम से प्रसिद्ध महान पर्यावरणविद् पद्म विभूषण सुंदरलाल बहुगुणा ने कोरोना से लड़ते हुए अपनी आखरी सांस ऋषिकेश की भूमि में ही ली थी।
उन्होंने सभी देश एवं प्रदेश वासियों व समस्त राजनितिक पार्टी के लोगों से अपील की है कि जहां भी आप रहते हैं वहां एक पौधा एक जिन्दगी कार्यक्रम के तहत लगाएं।