Tag Archives: Lakhs of theft in Rishikesh’s showroom

शो रुम का ताला तोड़ 10 लाख की चोरी

ऋषिकेश।
हरिद्वारमार्ग पर पीएनबी बैंक के सामने ग्रीन एकले शोरूम है। शोरूम का संचालन आशुतोष कोठारी करते हैं। मंगलवार सुबह शोरूम के पास समोसे की दुकान के कर्मचारी ने ताला टूटा देखा। एक शटर भी थोड़ा उठा हुआ दिखा। आसपास के दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस बीच शोरूम संचालक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शोरूम मालिक को इसकी जानकारी दी। शोरूम मालिक के शहर से बाहर होने के कारण चोरी किए गए माल का ब्योरा अभी पुलिस को नहीं मिल पाया है लेकिन परिजनों के मुताबिक दस से बारह लाख के कपड़े चुराये गये है। चोरी किए गए माल में लाखों रुपये की साड़ी और महंगे सूट हैं। खास बात यह है कि जहां चोरी हुई है, वहां पीएनबी का गार्ड व पुलिस मौजूद रहती है। खास बात यह है कि चारधाम यात्रा के कारण हरिद्वारमार्ग पर पूरी रात वाहनों के साथ लोगों का आवागमन लगा रहता है। प्रशिक्षु आईपीएस एवं कोतवाली का कार्यभार देख रही निहारिका का कहना हैकि चोरी किए गए माल का ब्यौरा जुटाया जा रहा है। शोरूम मालिक के लौटने क बाद सही पता चल पायेगा। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द चोर पकड़ लिये जायेंगे।