Tag Archives: Kovid In-charge Dehradun District

ऋषिकेशः कल शुक्रवार से सरकारी अस्पताल की खुलने जा रही ओपीडी, कोविड प्रभारी व मंत्री गणेश जोशी ने दिए निर्देश

देहरादून जिले के कोविड प्रभारी व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। यहां सामान्य रोगियों के चिकित्सकों की उपलब्धता न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और ओपीडी को 21 मई से ही खोलने के निर्देश कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डा. एमपी सिंह को दिए। इसके बाद अब शुक्रवार से राजकीय चिकित्सालय की ओपीडी खुलने जा रही है।

आज दोपहर तक लगातार तीर्थनगरी में बारिश होती रही। इसी बीच कोविड प्रभारी देहरादून व सैनिक एवं उद्योग विकास मंत्री गणेश जोशी सरकारी अस्पताल पहुंचे और स्वास्थ्य सेवाओं का बारिकी से निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री व हरिद्वार सांसद के द्वारा वेंटिलेटर के लिए धनराशि अवमुक्त किए जाने के बाद भी अस्पताल में वेंटिलेटर न होने पर आक्रोश व्यक्त किया। तत्काल वेंटिलेटर अस्पताल के लिए मंगवाने के निर्देश जारी किए।

इसके बाद कोविड प्रभारी गणेश जोशी ने आईडीपीएल में तैयार हुए कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने एम्स के चिकित्सकों और सेना के जवानों से पूरी जानकारी हासिल की।

मौके पर स्पीकर उत्तराखंड प्रेमचंद अग्रवाल, सीएमओ अनुप डिमरी, एसडीएम वरूण कुमार चैधरी, डा. यूएस खरोला, फार्मेसिस्ट बीपी भट्ट, मंडल अध्यक्ष भाजपा दिनेश सती, पार्षद शिव कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।