कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच नेशनल हाईवे की खस्ताहाल हालत का सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू हो गया है, विगत दिनों उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के लखनऊ में स्थित रीजनल अधिकारी एमके जैन से दूरभाष पर वार्ता कर इस मार्ग को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए थे।
अवगत है कि विधानसभा अध्यक्ष बनने के तुरंत बाद ऋतु खंडूरी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के रीजनल अधिकारी से दूरभाष पर विभाग द्वारा कोटद्वार नजीबाबाद नेशनल हाईवे पर पैच वर्क कराने के निर्देश दिए गए थेद्य विधानसभा अध्यक्ष के निर्देशों का पालन करते हुए विभाग द्वारा मार्ग सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैद्य इस मार्ग के बन जाने से हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा होगी वहीं विगत कई वर्षों से इस परेशानी को झेल रहे लोगों की समस्या का समाधान होगाद्यज्ञात है कि पच्चीस किलोमीटर के इस मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बने हुए थे। मार्ग पर पूर्व में हुए हादसों के कारण कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं।